12 तहसीलदार बदले

सभी को तुरंत प्रभाव से ज्वाइनिंग के आदेश

शिमला – राजस्व विभाग ने 12 तहसीलदारों को ट्रांसफर किया है और सभी को तुरंत अपने नए स्थान पर ज्वाइनिंग के आदेश दिए गए हैं। साथ ही ज्वाइनिंग के साथ यह लोग रिपोर्ट भी भेजेंगे। बुधवार को इनके तबादला आदेश प्रधान सचिव एवं वित्तायुक्त राजस्व के कार्यालय से हुए हैं। आदेशों के अनुसार केशव राम को भरमौर से बंदोबस्त कार्यालय नैनाटिक्कर सराहन,  हुसन चंद को सरकाघाट से श्रीनयनादेवी जी, दुर्गा दास को श्रीनयनादेवी जी से सरकाघाट, ओम प्रकाश को घुमारवीं से हमीरपुर, अजय कुमार सिंह को बड़सर से घुमारवीं, रोशन लाल को खुंडियां कांगड़ा से पांगी, गौतम सिंह को कुपवी से मूरंग, प्रवीण कुमार को मूरंग से लड़भड़ोल, मीना कुमारी को लड़भड़ोल से टौणीदेवी, मुंशी राम को भुंतर से थुनाग और दिक्षांत ठाकुर को थुनाग से भुंतर के लिए तबदील किया गया है। इसके अलावा अजय पराशर को तहसीलदार सेटलमेंट बड़सर से बदलकर सेटलमेंट कार्यालय कुल्लू में खाली पद के अधीन भेजा गया है।

कृतिका निदेशक आयुर्वेद

सरकार ने आईएएस अधिकारी कृतिका कुल्हारी को निदेशक आयुर्वेद लगाया है। वह हिम ऊर्जा की सीईओ थी। निदेशक आयुर्वेद के पद पर तैनात संदीप भटनागर को हटा दिया गया है। वह अब विशेष सचिव प्रशिक्षण एवं विदेश मामले का काम देखेंगे। वह इस पद से वीरेंद्र शर्मा को भारमुक्त करेंगे।