15 अगस्त के भाषण के लिए पीएम मोदी ने मांगे सुझाव

नई दिल्ली – इस बार 15 अगस्त का मौका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए खास है। यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला स्वतंत्रता दिवस है। इसे यादगार बनाने की पूरी कोशिशें की जा रही हैं। अब पीएम मोदी ने लोगों से 15 अगस्त को होने वाले उनके भाषण के लिए सुझाव मांगे हैं। पीएम ने इसके लिए शुक्रवार को ट्वीट किया। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लोगों से सुझाव देने की अपील करते हुए कहा कि लाल किले की प्राचीर से 130 करोड़ भारतीय आपके विचार सुनेंगे। आप नमो ऐप पर विशेष रूप से बनाए गए ओपन फोरम में अपना सुझाव दें। नमो ऐप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आधिकारिक ऐप है।