20 साल से नौकरी को तरस रहे सीपीएड टीचर

सुंदरनगर —प्रदेश में सीपीएड अध्यापकों को नियुक्ति प्रदान कर सरकार न्याय प्रदान करे। यह मांग एससीएसटी बेरोजगार संघ की सुंदरनगर में बैठक के दौरान की गई। संयोजक सुरेश कुमार ने कहा कि प्रदेश में सीपीएड अध्यापकों का शोषण हो रहा है।  बैच 1998 और 1999 के प्रशिक्षित सीपीएड अध्यापक आज भी सरकार से नौकरी की आस लगाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि सीपीएड अध्यापक प्रशिक्षण प्राप्त करने के 20 साल बाद भी दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। इस संबध में वर्ष 2014 में सरकार द्वारा संबंधित उपनिदेशक कार्यालय में डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद इनकी नियुक्ति की फाइल स्वीकृति के लिए निदेशालय भेजी गई है, लेकिन आज दिन तक फाइल की स्वीकृति को लेकर सीपीएड अध्यापक सचिवालय और निदेशालय के चक्र काटते फिर रहे हैं। इस अवसर पर बैठक में राजकुमार,  प्रभ दयाल, सूख राम, योग राज, मीरा देवी, गंगा राम, नंद लाल, पवन कुमार, रूप लाल, धनी राम, हिमा देवी, राजकुमारी, बेली राम, नेक राम, प्रकाश चंद, चुनी लाल समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।