300 छात्रों में जंग

सुजानपुर – तीसरी राष्ट्र स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को सुजानपुर मैदान में हो गया। दो दिन तक चलने वाली इस खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने किया। दीप प्रज्वलन, सरस्वती वंदना एवं वंदे मातरम के उद्घोष के साथ यह खेलकूद प्रतियोगिता विधिवत शुरू हो गई। खेलकूद प्रतियोगिता में दुनिया भर के अलग-अलग करीब 12 राज्यों के 300 छात्र खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इसमें पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, बंगाल, बिहार, हिमाचल प्रदेश, गुजरात इत्यादि शामिल हैं। आयोजनकर्ता भाजपा नेता मंडल उपाध्यक्ष अंकुश गुप्ता भी इस दौरान यहां पहुंचे। इस दौरान मुख्यातिथि को शॉल टोपी एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके साथ-साथ यहां पहुंचे जिला परिषद अध्यक्ष राकेश ठाकुर, पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं वर्तमान में भाजपा मीडिया प्रभारी नरेंद्र अत्री, नगर परिषद अध्यक्ष अशोक मेहरा के साथ-साथ अन्य गणमान्य को पटके पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री ने अलग-अलग राज्यों से आई टीमों के प्रभारियों को सम्मानित किया। इसके साथ ही सुजानपुर क्षेत्र के अलग-अलग खेलों के पूर्व खिलाडि़यों को भी स्मृति चिन्ह बांटे। 20 और 21 जुलाई को इस स्पर्धा में विभिन्न प्रतियोगिताएं, जिसमें बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, खो-खो फुटबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन इत्यादि खेलें करवाई जाएंगी। अंडर-14 से अंडर-19 तक के खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस मौके पर आयोजक सुनील चौधरी, सुजानपुर भाजपा शहरी इकाई महासचिव सुधीर भटनागर, अध्यक्ष सुमन गुप्ता, पार्षद ज्योति शर्मा, पूर्व पार्षद अनीता मेहरा व भाजपा नेता प्रकाश सुडियाल मौजूद रहे।