335 को बांटे गैस कनेक्शन

तीसा—विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज गुरुवार को पांच लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित चामुंडा माता बैरागढ़ के मंच का विधिवत उद्घाटन किया। विधानसभा उपाध्यक्ष ने बैरागढ़ में गृहिणी सुविधा योजना के तहत नौ पंचायत 335 लाभार्थियों को गैस कनेक्शन की सौगात भी बांटी। उन्होंने 40 बेटियों को दस- दस हजार रुपए की एफडी बेटी है अनमोल योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को आबंटित की गई। उन्होंने कहा कि चुराह क्षेत्र में स्थानीय मेलों का आयोजन किया जाता है, जो कि यहां के लोगों के लिए बेहतर मनोरंजन का साधन है। उन्होंने कहा कि इन मेलों से हमारे क्षेत्र की संस्कृति की झलक देखने को मिलती है और आपसी भाईचारा भी बना रहता है। उन्होंने कहा कि आज से तीन दिवसीय जिलास्तरीय बैरागढ़ मेले का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमें स्थानीय संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिला सशक्तिकरण एवं पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना आरंभ की गई है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार द्धारा चलाई जा रही उज्ज्वला योजना से छूट गए ऐसे परिवारों को गैस क्नेक्शन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्हांेने कहा कि प्रदेश में दो वर्षों के भीतर सभी परिवारों को गैस क्नेक्शन की सुविधा प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस लक्ष्य की प्राप्ति पर हिमाचल ऐसा करने वाला देश का प्रथम राज्य बन जाएगा। इस मौके पर एसडीएम चुराह हेमचंद वर्मा, बाल विकास परियोजना अधिकारी तीसा बालम राम वर्मा, सुपरवाइजर पूजा कुकरेजा, पंचायत समिति के उपाध्यक्ष बोधराज व भाजपा महामंत्री वीरेंद्र ठाकुर के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।