अफगानिस्तान में 10 आतंकियों ने छोड़ा आतंक का रास्ता

अफगानिस्तान के घोर प्रांत में 10 तालिबानी आतंकवादी आतंकवाद का रास्ता छोड़कर सरकार समर्थित शांति प्रक्रिया में शामिल हो गये हैं। प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता अब्दुल हई खातिबी ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को इन आतंकवादियों ने आतंकवाद का रास्ता छोड़कर सरकार की ओर से शुरू किये गये शांति प्रक्रिया में शामिल होने की घोषणा की। उन्होंने कहा,“तालिबान कमांडर मावलावी रफीक की अगुवाई में हिंसा का रास्ता अपनाने वाले 10 तालिबान लड़ाकों ने हिंसा का रास्ता छोड़ने, अपने हथियारों का समर्पण करने तथा शांति प्रकिया में शामिल होने की घोषणा की है। ये सभी अपने घरों को लौट चुके हैं और समाज की मुख्यधारा में शामिल होकर सामान्य जीवन शुरू करने की भी बात कही है।” खातिबी ने कहा कि ये सभी आतंकवादी तालिबान कमांडर रफीक की अगुवाई में एक-दो वर्षाें से दु-लायना जिले में सरकार विरोधी गतिविधियों में सक्रिय थे।