अब सुशील सागर होंगे विद्युत बोर्ड के निदेशक

शिमला – प्रदेश सरकार ने राज्य विद्युत बोर्ड में मुख्य अभियंता (सिविल)  के पद पर कार्यरत सुशील सागर शर्मा को पदोन्नत कर बोर्ड के निदेशक सिविल पद पर लगाया है। सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के तहत सुशील सागर शर्मा ने मंगलवार को ही कार्यभार संभाल लिया। एमएमएम इंजीनियरिंग कालेज गोरखपुर से इंजीनियरिंग में सनातक सुशील शर्मा ने एमई पंजाब इंजीनियरिंग कालेज से की है। उन्होंने पीएचडी की डिग्री एनआईटी हमीरपुर से प्राप्त की। सिविल इंजीनियरिंग में महारत प्राप्त शर्मा ने लगभग सिविल इंजीनियरिंग में 33 साल से सेवा दे रहे हैं। गज, खोली और ताला परियोजनाओं में उनकी प्रमुख भूमिका रही। श्री शर्मा को जल विद्युत परियोजनाओं के निर्माण में महारत हासिल है। वह सैंज, धौलासिद्ध, काशंग व शौंगटौंग परियोजनाओं से भी जुड़े रहे। हाल ही में भारतीय अंतरराष्ट्रीय फैडशिप सोसायटी न्यू दिल्ली द्वारा उन्हें भारत ज्योति सम्मान से भी नवाजा गया है। मंगलवार को कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि जहां हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड द्वारा निर्माणाधीन ऊहल जल विद्युत परियोजना को निर्धारित समय पर पूर्ण किया जाएगा।