अमेरिका जापान को देगा मिसाइल इंटरसेप्टर प्रणाली

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने जापान को 3.3 अरब डॉलर की 73 स्टैंडर्ड मिसाइल-3 इंटरसेप्टर प्रणाली बेचने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। अमेरिका की सुरक्षा सहयोग एजेंसी ने मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी। विज्ञप्ति के मुताबिक विदेश मंत्रालय ने सैन्य उपकरणों की बिक्री के तहत जापान सरकार को 73 स्टैंडर्ड मिसाइल-3 इंटरसेप्टर प्रणाली बेचने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है, जिसकी कीमत करीब 3.3 अरब डॉलर बताई जा रही है।