आप विधायक ने दिल्ली विधानसभा में फाड़ी शर्ट

नई दिल्ली – दिल्ली में संत रविदास की मूर्ति तोड़ जाने के बाद से विरोध लगातार जारी है। अब अंबेडकर नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक अजय दत्त ने विरोध में विधानसभा के अंदर ही अपनी कमीज फाड़ ली। दत्त ने इस पूरे विवाद के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि बीजेपी के लोग हमें नहीं रहने देना चाहते हैं। उन्होंने विधानसभा के अंदर ही अपनी शर्ट फाड़ ली और शर्ट के बटन खोलकर खड़े हो गए। अजय दत्त ने बीजेपी पर आरोप लगाता हुए कहा कि बीजेपी के लोग हमें यहां नहीं रहने देना चाहते हैं। इसलिए हमें कोड़े मारो। बता दें कि इससे पहले भी दत्त मंदिर तोड़े जाने के खिलाफ हुए प्रदर्शन में शामिल हुए थे। उन्होंने कहा था कि मंदिर को बड़ी साजिश के तहत हटाया गया है। दलितों की आवाज को दबाया जा रहा है।