उत्तरी कमान के कमांडर ने की उच्च-स्तरीय कोर ग्रुप की बैठक

 

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को श्रीनगर में खुफिया एवं सुरक्षा एजेंसियों की कोर ग्रुप की उच्च-स्तरीय बैठक हुई। जनरल सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था की गई है।उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने पिछले कुछ दिनों के दौरान नियंत्रण रेखा के आसपास के क्षेत्रों में आतंकवादी गतिविधियों बढ़ाने के लिए अपने प्रयास तेज कर दिये हैं।
जनरल सिंह ने कहा,“ पाकिस्तान संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है, नियंत्रण रेखा के पार घुसपैठियों को भेज रहा है और जम्मू-कश्मीर में दुष्प्रचार के लिए सोशल मीडिया का दुरुपयोग भी कर रहा है।”