एक टेस्ट पास करवाने की कीमत आठ लाख

जवाली – पुलिस कांस्टेबल भर्ती में युवाओं को पास करवाने की एवज में लाखों रुपए ऐंठने वाले गिरोह को पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। गिरोह में हिमाचल, हरियाणा, राजस्थान के युवाओं को अन्य अभ्यर्थियों की जगह पेपर देने से पहले ही पुलिस ने धर-दबोचा। इस गिरोह का मास्टरमाइंड जवाली से है। यह गिरोह पुलिस के अलावा क्लर्क सहित अन्य परीक्षाओं में भी युवाओं को पास करवाने की लाखों रुपए फीस वसूल करता था। एक टेस्ट पास करवाने की एवज में प्रति युवक से छह से आठ लाख रुपए वसूल किए जाते थे। इस गिरोह के तार किस-किस राज्य में जुड़े हैं, इसकी जांच की जा रही है। वहीं, बुद्धिजीवियों ने कहा कि भर्ती रद्द होने से हजारों युवाओं के सपने पर पानी फिर गया है। उनके अनुसार पुलिस को सख्ती से कार्रवाई करनी चाहिए तथा मामले की तह तक जाना चाहिए। इस बारे में डीआईजी संतोष पटियाल ने कहा कि मास्टरमाइंड को पकड़ने के लिए छापामारी की जा रही है।