एक नजर

जडेजा बोले, बस बेस्ट देने की कोशिश की

एंटीगा। भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा ने शानदार अर्द्धशतक जड़ा। खेल खत्म होने के बाद जडेजा ने कहा, जब मिडिल ऑर्डर में मैं बल्लेबाजी कर रहा था, तो मेरा पूरा ध्यान साझेदारी पर था। मैं अपने खेल को लेकर थोड़ा डरा हुआ था, लेकिन मैं अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रहा था। जडेजा ने कहा, मेरा ध्यान पार्टनरशिप पर था। जब ऋषभ आउट हुए, मैं इशांत से बीच में रहने और साझेदारी बनाने के बारे में बात कर रहा था। हम एक समय में एक ओवर के बारे में सोच रहे थे। उन्होंने आगे कहा, विपक्षी टीम के लिए यह अच्छा नहीं होता कि लोअर ऑर्डर के खिलाड़ी लगातार रन स्कोर करें, तो यह हमारी तरह से गेम प्लान था।

बुमराह के टिप्स से मिली कामयाबी

एंटीगा। ईशांत शर्मा के हासिल किए गए विकेटों से वेस्टइंडीज की टीम पस्त हो गई और भारत के सीनियर तेज गेंदबाज ने इसका श्रेय अपने गेंदबाजी साझेदार जसप्रीत बुमराह की सलाह को दिया, जिन्होंने उन्हें ‘क्रॉस-सीम’ डालने को कहा था। ईशांत ने 42 रन देकर पांच विकेट हासिल किए, जिसमें उन्होंने अंतिम तीन ओवरों में तीन विकेट झटके। उन्होंने कहा, बारिश हुई थी और गेंद गीली हो गई थी। गेंद से कुछ नहीं हो रहा था। इसलिए हमें लगा कि हम ‘क्रॉस-सीम’ से गेंदबाजी कर सकते हैं। पिच में बाउंस था। वास्तव में बुमराह ने मुझसे कहा कि हम क्रॉस-सीम डालने की कोशिश कर सकते हैं , क्योंकि गेंद से कुछ ज्यादा नहीं हो रहा था।