एचआईवी की गलत रिपोर्ट पर होगी जांच

शिमला – एचआईवी की गलत रिपोर्ट देने पर रोहड़ू की महिला की मौत का मामला बुधवार को सदन में गूंजा। विधायक मोहन लाल ब्राक्टा ने प्वाइंट ऑफ आर्डर के माध्यम से सदन में मामले को उठाया। उन्होंने प्रदेश सरकार से इस गंभीर मामले की जांच करने और दोषी निजी अस्पताल के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मामले की जांच 15 दिन में होगी। स्वास्थ्य निदेशक की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित कर दी गई है और रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने ऐसे मामले पर चिंता व्यक्त करते हुए इसे गंभीर मसला बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी डॉक्टर यदि आम आदमी को ऐसा कह दे तो सदमे से मौत होना लाजिमी है। रोहडू़ वाला मामला काफी गंभीर है। उन्होंने कहा कि पूरी  रिपोर्ट आने के बाद निजी अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई होगी। इसके साथ-साथ प्रदेश सरकार मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा भी देगी।