एमएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा आठ सितंबर को

शिमला – प्रदेश विश्वविद्यालय ने एमएससी नर्सिंग के नए सत्र के लिए प्रवेश शेड्यूल जारी कर दिया है। कोर्स में प्रवेश के लिए छात्र ऑनलाइन प्रक्रिया से आवेदन कर सकते हैं। इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए 31 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। एचपीयू आठ सितंबर को एमएससी नर्सिंग के लिए प्रवेश परीक्षा करवाएगा। इसके साथ ही पहली सितंबर तक भरे गए प्रवेश फ ार्म में सुधार का समय दिया जाएगा। चार सितंबर तक ऑनलाइन एडमिट कार्ड जेनरेट होंगे, जिसे परीक्षार्थी डाउनलोड कर सकेंगे। 12 सितंबर को प्रवेश परीक्षा की मैरिट लिस्ट विवि की वेबसाइट और एडमिशन पोर्टल पर आंसर-की उपलब्ध करवा दी जाएगी। आंसर-की में किसी तरह की आपत्ति या शिकायत होने पर 13 सितंबर तक छात्र आपत्ति दर्ज करवा सकेंगे। तय शेड्यूल के मुताबिक 18 सितंबर को प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा। इसके बाद 20 सितंबर को विवि की प्रवेश परीक्षा शाखा मैरिट लिस्ट जारी करेगी। 25 सितंबर को आईजीएमसी के डी. ब्लॉक में स्थित हाल में काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी। उम्मीदवार को प्रोस्पेक्टस में दी गई शर्तों को ध्यान से पढ़ना होगा, उसी के आधार पर प्रकिया पूरी की जाएगी।