करुणारत्ने ने जिताया श्रीलंका

न्यूजीलैंड 122 रन से हराया, टेस्ट चैंपियनशिप में 60 अंक

गाले – कप्तान दिमुथ करुणारत्ने की 122 रन की जबरदस्त शतकीय पारी के दम पर मेजबान श्रीलंका न्यूजीलैंड को पहले क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन दिन रविवार को छह विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। श्रीलंका को इस जीत से आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत 60 अंक मिले। श्रीलंका को जीत के लिए 268 रन का लक्ष्य मिला, जिसका पीछा करते हुए उसने चौथे दिन का समाप्त होने तक बिना कोई विकेट खोए 133 रन बना लिए थे। श्रीलंका ने चार विकेट 268 रन बनाकर आसान जीत हासिल कर ली। करुणारत्ने ने 243 गेंदों पर 122 रन की मैच विजयी पारी में छह चौके और एक चौका लगाया। करुणारत्ने को प्लेयर ऑफ दि मैच का पुरस्कार मिला। आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत दो टेस्ट मैचों की सीरीज में जीत पर 60 अंक मिलते हैं। मैच के आखिरी दिन सुबह करुणारत्ने ने 71 रन और लाहिरू थिरिमाने ने 57 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। थिरिमाने ने 64 व कुशल मेंडिस ने 10 रन बनाए। करुणारत्ने अपना नौवां शतक बनाने के बाद टीम के 218 के स्कोर पर आउट हुए। कुशल परेरा ने 23 रन बनाए। एंजेलो मैथ्यज ने नाबाद 28 और धनंजय डिसिल्वा ने नाबाद 14 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।