कविता चहल ने वर्ल्ड पुलिस गेम में जीता स्वर्ण

पंचकूला – अर्जुन अवार्डी मुक्केबाज व रोहतक पुलिस में कार्यरत पीएसआई कविता चहल ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए चीन में चल रहे वर्ल्ड पुलिस गेम में स्वर्ण पदक हासिल किया है। मुक्केबाज कविता चहल ने केवल रोहतक पुलिस का ही नहीं, बल्कि हरियाणा व भारत का नाम विश्व में रोशन किया है। पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा ने मुक्केबाज कविता चहल को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी तथा सम्मानित किया है। उन्होंने कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व की बात है। उन्होनें कविता चहल को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कविता चहल युवाओं खासकर लड़कियों के लिए एक रोल मोड़ल है, जिसने अपने परिवार व नौकरी के साथ-साथ अपने खेल पर भी ध्यान देकर लगन व कड़ी मेहनत से मुकाम हासिल किया है। युवा भी अपना लक्ष्य निर्धारित कर लगन व कड़ी मेहनत से कार्य करे तथा अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। आज समाज में महिलाएं आत्मनिर्भरता के साथ हर क्षेत्र में कार्य कर रही है तथा सफलताएं प्राप्त कर रही है।