कश्मीर में खत्म होगा आतंक

अमित शाह बोले, अनुच्छेद 370 खत्म करने के बाद मिलेगी आजादी

चेन्नई – केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 खत्म करने के बाद राज्य में आतंकवाद खत्म हो जाएगा। वेंकैया नायडू के उपराष्ट्रपति पद पर दो वर्ष पूरा होने को लेकर लिखी गई एक पुस्तक के लोकार्पण के बाद श्री शाह ने कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद कश्मीर विकास के रास्ते पर अग्रसर होगा। श्री शाह अनुच्छेद 370 से संबंधित विधेयकर के राज्यसभा में पारित होने पर श्री नायडू के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 देश के लिए सही नहीं था। तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ने कहा कि कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाना प्रधानमंत्री और गृह मंत्री अमित शाह का साहसिक और ऐतिहासिक फैसला है। इस अवसर पर श्री नायडू के अलावा राज्य के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित, गृह मंत्री अमित शाह, तमिलनाडु के उप मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम, इसरो के निदेशक रहे के .कस्तूरी रंगन, प्रख्यात कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन तथा मशहूर फिल्म अभिनेता रजनीकांत  आदि मौजूद थे।

छह दिनों में आंसू गैस का एक गोला भी नहीं फटा

सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा है कि संविधान के अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के बाद गत छह दिनों में जम्मू-कश्मीर में आंसू गैस का एक गोला भी नहीं फटा है और वहां स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्ण है।