कांग्रेस कार्य समिति की बैठक 10 अगस्त को हाेगी

कांग्रेस की बहुप्रतीक्षित सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था कार्य समिति की बैठक 10 अगस्त को होगी।कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने रविवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कांग्रेस कार्य समिति की बैठक दस अगस्त को यहां कांग्रेस मुख्यालय में होगी।कार्य समिति की पिछली बैठक 25 मई को हुई थी जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा देने की पेशकश की थी। समिति ने सर्वसम्मति से श्री गांधी को पद पर बने रहने का आग्रह किया था लेकिन वह अपने इस्तीफे पर अड़े हैं और अब तक किसी को पार्टी की जिम्मेदारी नहीं सौंपी गयी है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उम्मीद है कि 10 अगस्त को होने वाली बैठक में पार्टी के अगले अध्यक्ष के बारे में भी विचार किया जाएगा। पार्टी के कुछ नेता युवा नेतृत्व को पार्टी की कमान सौंपने की बात कर रहे हैं।