कालोनी मोड़ में बने रेन शैल्टर

तीसा –उपमंडल के अहम बस स्टाप कालोनी मोड के पास वर्षाशालिका न होने से मुसाफिरों को चिलचिलाती धूप व बारिश के बीच खुले आसमान के नीचे खडे होकर बस का इंतजार करना पड रहा है। ग्रामीण आयूब खान, जावेद खान, दिलदार, निजामदीन, जनम सिंह, बहादुर सिंह, टेक चंद, जगदीश चंद, लेखराज, हरदेई, पारो देवी, ममता देवी, ललिता देवी व राज मुहम्मद का कहना है कालोनी मोड के पास जिला मुख्यालय चंबा सहित खुशनगरी, बैरागढ व सनवाल आदि जाने वाले मुसाफिर कालोनी मोड से ही बस पकडते हैं। मगर वर्षाशालिका न होने से उन्हें सडक में खडे होकर बस का इंतजार करना पड रहा है। उन्होंने बताया कि वे कई मर्तबा कालोनी मोड में वर्षाशालिका के निर्माण की मांग उठा चुके हैं। ग्रामीणों ने उपमंडलीय प्रशासन व पंचायत से कालोनी मोड में रेन शेल्टर का निर्माण करवाकर राहत प्रदान करने की मांग उठाई है।