किम जोंग का रॉकेट लांचर,ट्रंप-आबे बरसे

प्योंगयांग –उत्तर कोरिया में तानाशाह किम जोंग-उन की मौजूदगी में रविवार को नए सुपर-लार्ज मल्टीपल रॉकेट लांचर का सफल परीक्षण किया गया। कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने कोरियाई प्रशासनिक अधिकारियों के हवाले से यह दावा किया है। वहीं, जी-7 समिट के इतर राष्ट्रपति ट्रंप ने किम जोंग के मिसाइल परीक्षण पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मैं इससे नाखुश हूं, लेकिन इस बार भी समझौते का कोई उल्लंघन नहीं हुआ। उधर, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कहा कि उत्तर कोरिया के हथियार परीक्षण साफ तौर पर संयुक्त राष्ट्र के नियमों का उल्लंघन है। बता दें कि दक्षिण कोरिया ने इससे पहले शनिवार को भी दो मिसाइल का सफल परीक्षण किया था। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर कोरिया ने शनिवार को पूर्वी सागर में दो मिसाइल दागी थीं। यह दोनों कम दूरी की मारक क्षमता वाली बेलिस्टिक मिसाइल थीं। साउथ कोरियन ज्वाइंट चीफ ऑफिसर के मुताबिक, दोनों मिसाइल 380 किमी की दूरी तय करते हुए 97 किमी की ऊंचाई तक गईं थीं। दक्षिण कोरिया और अमरीका ने पांच से 20 अगस्त के बीच युद्धाभ्यास किया गया था। जहां यह अभ्यास हुआ था, उसी स्थान पर उत्तर कोरिया ने मिसाइल परीक्षण किया। उत्तर कोरिया ने कहा था कि अमरीका और दक्षिण कोरिया के बीच चल रहे युद्धाभ्यास से वह नाराज था और इसके विरोध में ही टेस्टिंग की जा रही है। वहीं, अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि मेरे ख्याल से किम जोंग काफी सीधे हैं। हम देख रहे हैं कि क्या हो रहा है। उन्हें मिसाइल परीक्षण करने में मजा आता है।