गन्ने की पेमेंट करवाने के लिए सरकार गंभीर

अंबाला -जलसत्याग्रह कर रहे किसानों के बीच एसडीएम व अन्य प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे। इस मौके पर किसानों को संबोंधित करते हुए कहा एसडीएम डा. मीनाक्षी दहिया ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के हक के लिए एक कमेटी गठित की है। उन्होंने कहा कि नारायणगढ़ शुगर मिल बनौंदी से जुड़े गन्ना उत्पादक किसानों की गन्ने की बकाया पेमेंट को दिलवाने के लिए सरकार पूरी तरह से गंभीर हैं और सरकार ने इस संबंध में आला प्रशासनिक अधिकारियों की एक कमेटी भी मुख्य सचिव हरियाणा सरकार की अध्यक्षता में गठित की हैं। इस संबंध में एक पत्र मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर की ओर से 23 अगस्त 2019 को जारी किया गया है। पत्र अनुसार कमेटी में एसीएस, एसीएस और एसीएस शामिल किए गए हैं। यह कमेटी सरकार को सुझाव देगी कि नारायणगढ़ शुगर मिल से जुड़े किसानों की गन्ने की बकाया पेमेंट की समस्या का समाधान कैसे और किसी प्रकार से किया जा सकता है। कमेटी अपनी रिपोर्ट 29 अगस्त 2019 तक सरकार को देगी।