गृह विभाग ने डीजीपी से मांगी रिपोर्ट

शिमला – पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा में फर्जीवाड़े मामले पर गृह विभाग ने पुलिस महानिदेशक से रिपोर्ट मांगी है। हालांकि मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में इस मसले पर मीटिंग होनी थी, लेकिन डीजीपी सीताराम प्रदेश से बाहर होने के चलते मीटिंग नहीं हो पाई। यहां तक कि एसपी कांगड़ा को भी इस बैठक में उपस्थित होने को कहा था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गृह विभाग ने लिखित परीक्षा आयोजित करने में खामियां और कहां चूक हुई, ऐसे कई बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी है। सूत्रों के मुताबिक बुधवार को मुख्यमंत्री चंडीगढ़ दौरे से शिमला लौटेंगे और उसके बाद यहां पुलिस अफसरों की मीटिंग लेंगे, ताकि लिखित परीक्षा समय पर हो सके और किस तरह से सावधानियां बरतने की जरूरत है। इन सब मसलों पर मुख्यमंत्री गृह विभाग के अफसर और डीजीपी सीताराम मरड़ी को हिदायत भी देंगे। मुख्यमंत्री ने सोमवार को साफ कह दिया था कि लिखित परीक्षा नए सिरे से होगी। इसके साथ दोषियों को बेनकाब करने की भी बात की थी।