गौरीकुंड के लिए हेलिटैक्सी शुरू

भरमौर – मणिमहेश यात्रा के तहत भरमौर से गौरीकुंड के लिए हेलिटैक्सी सेवा आरंभ हो गई है। भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय ने यूटी एयर एविएशन कंपनी को सेवाएं देने के लिए मंजूरी प्रदान कर दी है, जबकि ट्रांस भारत को अभी तक मंत्रालय की ओर से उड़ानों के लिए हरी झंडी नहीं मिल पाई है। लिहाजा बुधवार सुबह से भरमौर स्थित हेलिपैड से गौरीकुंड के लिए यूटी एयर के दो हेलीकॉप्टर्ज ने सेवाएं दी। हालांकि मौसम के बीच खराब होने के चलते कुछ वक्त के लिए हवाई सेवा प्रभावित भी हुई है। खबर की पुष्टि एडीएम भरमौर पीपी सिंह ने की है। उल्लेखनीय है कि रक्षा मंत्रालय की ओर से भरमौर से गौरीकुंड के लिए हेलिटैक्सी सेवा की अनुमति न मिल पाने के चलते यहां हवाई सेवा आरंभ नहीं हो पाई थी, जिसके चलते यात्रियों को भी यहां इंतजार करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा था। मणिमहेश न्यास और एविएशन कंपनियों के बीच हुए अनुबंध के तहत दोनों को बीस अगस्त से सेवाएं आरंभ करने को कहा गया था, लेकिन पहले डायरेकटर जनरल ऑफ सिविल एविएशन और बाद में रक्षा मंत्रालय की अनुमति न मिलने के चलते ये सेवाएं लटकी हुई थी। बीच में दोनों कंपनियों को डीजीसीए की ओर से परमिशन मिल गई, जिसके बाद यूटी एयर की ओर से उपमंडलीय प्रशासन को मंगलवार को रक्षा मंत्रालय की अनुमति मिलने की सूचना दी, लेकिन ट्रांस भारत को अभी तक अनुमति हासिल नहीं हो पाई। अलबता यूटी एयर के दो हेलिकॉप्टर्ज ने बुधवार को भरमौर से गौरीकुंड के लिए उड़ानें आरंभ कर दी हैं। हालांकि बीच में मौसम खराब होने के कारण कुछ वक्त के लिए यहां हवाई सेवा बाधित भी हुई। बहरहाल, हेलिटैक्सी सेवा आरंभ होने से यात्रियों को कुछ हद तक राहत मिल गई है।