घाटी में अब सिर्फ तिरंगा

श्रीनगर सचिवालय पर लहराया राष्ट्रीय ध्वज, पहले होते थे दो झंडे

 श्रीनगर -जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को कमजोर किए जानेके बाद श्रीनगर सचिवालय से राज्य का झंडा हटा दिया गया है। अब वहां राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहरा रहा है। पिछले हफ्ते तक दोनों झंडे एक साथ लगे हुए थे। सरकारी अधिकारियों ने बताया कि अब सभी सरकारी कार्यालय में तिरंगा ही लगाया जाएगा। जम्मू-कश्मीर से संसद ने अनुच्छेद 370 को कमजोर करने के बाद राज्य को जो विशेषाधिकार मिलते थे, वे खत्म कर दिए गए हैं। धारा 370 के तहत जम्मू-कश्मीर के पास अपना संविधान, झंडा और दंड संहिता होती थी, लेकिन अनुच्छेद 370 को कमजोर करने के बाद अब वहां भारतीय संविधान लागू हो गया है। सरकारी इमारतों पर तिरंगा लहराएगा और भारतीय दंड संहिता का पालन होगी। राज्य में पहले किसी बाहरी शख्स के जमीन खरीदने पर भी पाबंदी थी, यह नियम भी हटा लिया गया है।

कल कश्मीर जाएगा केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल

जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाने जाने के बाद जारी तनाव के बीच हालातों को सामान्य बनाने के उपाय खोजने एक केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल 27 व 28 अगस्त को घाटी का दौरा करेगा। यह प्रतिनिधिमंडल सरकार को सुझाएगा कि घाटी में हालात सुधारने के लिए सरकार को क्या उपाय करने चाहिए।