चंडीगढ़ रोड शो के लिए सीएम रवाना

निवेशकों के साथ आज होगी बैठक, उद्योग विभाग के अधिकारी भी पहुंचे

शिमला – मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंगलवार को चंडीगढ़ में पड़ोसी राज्यों के निवेशकों के साथ बैठक करेंगे। रोड शो के लिए मुख्यमंत्री मंगलवार दोपहर को चंडीगढ़ जा रहे हैं, जिनकी टीम पहले ही रवाना हो चुकी है। उद्योग विभाग के अधिकारी चंडीगढ़ पहुंच गए हैं, जो वहां रोड शो के लिए आयोजन में लगे हैं। इन्वेस्टर मीट के लिए बनाए गए साथी पार्टनर सीआईआई ने वहां कई बड़े उद्योग घरानों को बुला रखा है। मुंबई के बाद अब चंडीगढ़ में निवेशकों के साथ चर्चा की रणनीति तैयार है। यहां अलग-अलग सेक्टर के उद्योगपतियों के साथ अलग से भी मुलाकात होगी। चंडीगढ़ में इस तरह के प्रयास दूसरे राज्य भी आकर करते रहते हैं। यहां पंजाब, हरियाणा के उद्योगपतियों को बुलाकर सरकार हिमाचल के बारे में बताएगी और यहां मिल रही रियायतों की जानकारी देगी। दूसरे राज्यों से हिमाचल किस तरह अलग है, इसके बारे में विस्तार से बताया जाएगा। पंजाब व हरियाणा में बसे उद्योगपति भी चाहते हैं कि हिमाचल आएं, जिन्हें यहां सीमाई क्षेत्रों में निवेश की इच्छा है। ऐसे कई औद्योगिक घराने यहां बसे हुए भी हैं, क्योंकि सीमाई क्षेत्र पंजाब व हरियाणा के साथ जुड़े हैं और यहां उद्योग क्षेत्र भी बसे हैं, लिहाजा यहां निवेशकों को आसानी रहती है। हालांकि सरकार ने यहां नई उद्योग नीति में दूरदराज के क्षेत्रों के लिए कई तरह की रियायतें रखी हैं, परंतु पंजाब व हरियाणा के उद्योगपति यहां सीमाई क्षेत्रों के लिए अधिक रूझान रखते हैं। पंजाब-हरियाणा की सरकारें भी वहां उद्योग लाने के लिए खासे प्रयास कर चुकी हैं और उनकी स्थिति हिमाचल से बेहतर भी है। प्रदेश सरकार चंडीगढ़ के रोड शो में वहां के सभी बड़े घरानों को रिझाने का प्रयास करेगी। सरकार के अभी तक किए गए प्रयास काफी हद तक फलीभूत हुए हैं, लेकिन उसका टारगेट काफी बड़ा है। अभी तक राज्य में 28 हजार करोड़ रुपए के एमओयू निवेशकों के साथ किए गए हैं, जिन्हें जमीन पर उतारने की चुनौती है और इस पर काम शुरू हो चुका है। हाल ही में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इसकी समीक्षा के दौरान विभागीय अधिकारियों को टारगेट दिया है, जिसकी समीक्षा भी आने वाले कुछ दिन में की जाएगी। विभाग बताएंगे कि निवेशकों के साथ हुए एमओयू पर कितना काम हो सका है और आगे की क्या रणनीति है। मंगलवार को यहां देर शाम तक निवेशकों से मुलाकात का कार्यक्रम है, जिसके बाद बुधवार को सीएम शिमला लौटेंगे।