चिदंबरम की गिरफ्तारी को लेकर भड़का विपक्ष, शिमला में सदन से वाकआउट।

शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा में गुरुवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम की गिरफ्तारी पर खूब हंगामा हुआ। प्रश्नकाल समाप्त होते ही विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने पॉइंट ऑफ आर्डर के तहत चितम्बरम की गिरफ़्तारी का मामला सदन में उठाया और कहा कि आधी रात को चिदंबरम की गिरफ्तारी कर लोकतंत्र की हत्या की गई है। इस पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिन्दल ने कहा कि इस मामले को लेकर विपक्ष की तरफ से किसी तरह का नोटिस प्राप्त नही हुआ है, इसलिए मसले पर कोई बात नहीं होगी। इस पर विपक्ष भड़क गया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद इसी मुद्दे पर विपक्ष ने सदन से वाकआउट कर दिया। विपक्ष के नेता अग्निहोत्री ने कहा कि देश मे अघोषित आपातकाल जैसे हालात हैं। उन्होंने कहा कि चिदंबरम केंद्रीय जांच एजेंसियों के साथ पूरी तरह सहयोग कर रहे थे, लेकिन सरकार प्रायोजित घटनाक्रम के चलते इतने वरिष्ठ कांग्रेस नेता को गिरफ़्तार किया गया, जो गलत है और कांग्रेस इस कार्रवाई के खि़लाफ़ आंदोलन छेड़ेगी।