चीन पर बरसे डोनल्ड ट्रंप

अमरीकी राष्ट्रपति की दो टूक, हमें उनकी जरूरत नहीं

वाशिंगटन -अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पेइचिंग पर हमला बोलते हुए चीन की ओर से नए शुल्क लगाने की योजना पर तुरंत जवाबी कार्रवाई का संकल्प लिया। ट्रंप ने अमरीकी कंपनियों से चीन छोड़ने को भी कहा। ट्रंप ने कहा कि हमें चीन की जरूरत नहीं है। अगर ईमानदारी से कहूं तो हम उनके बिना बेहतर होंगे। व्यापार युद्ध पहले ही अमरीका की प्रगति की रफ्तार कम कर चुका है और वैश्विक अर्थव्यवस्था को कमजोर किया है और शेयर बाजारों की भी हालात खराब की है। ट्रंप ने कहा कि हमारे देश को इतने सालों में चीन में खरबों डालर का नुकसान हुआ है। उन्होंने एक साल में अरबों डालर कीमत की हमारी बौद्धिक संपदा चुराई है और वे यह जारी रखना चाहते हैं, लेकिन मैं यह नहीं होने दूंगा। उन्होंने कहा कि हमारी महान अमरीकी कंपनियों को आदेश दिया जाता है कि वे चीन का विकल्प देखना शुरू कर दें और वे वापस देश आने का भी विकल्प रखें तथा अमरीका में अपने उत्पाद बनाएं। इससे पहले चीन ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह अमरीका से आयात किए जाने वाले 75 अरब डालर के उत्पादों पर दस प्रतिशत का जवाबी शुल्क लगाएगा। गौरतलब है कि ट्रंप सरकार ने 15 अगस्त को घोषणा की थी कि अमरीका 300 अरब डालर के चीनी उत्पादों पर दस प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क लगाएगा। यह शुल्क दो चरणों, पहली सितंबर और 15 दिसंबर को लागू होंगे। इसके जवाब में चीन ने अमरीका में बने वाहनों और कलपुर्जों पर 25 प्रतिशत या 5 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क लागू करने की घोषणा की है। यह शुल्क 15 दिसंबर को दोपहर 12 बजकर एक मिनट पर लागू होगा।