चौगान से खदेड़े कारोबारी

चंबा –पिछले करीब 15 दिन से चंबा के विभिन्न चौगानों में दुकानें सजाकर ग्राहकों को आकर्षित कर रहे मिंजर मेले के कारोबारियों और व्यापारियों को प्रशासन ने बाहर का रास्ता दिखाया है। कोर्ट के आदेशानुसार मिंजर मेले के दौरान कारोबारियों एवं व्यापारियों को दुकानें सझाने को लेकर दी गई डेडलाइन संपन्न होने के बाद भी दुकानंे सजाकर बैठे करोबारियों पर जिला प्रशासन की ओर से कर्रवाई अमल में लाई गई है। मेेले के दौरान चंबा पहुुुंचे विभिन्न स्थानों से घुंमतू व्यापारियों के लिए जिला प्रशासन की ओर से दी गई बिजली सहित अन्य तरह सुविधाएं डेडलाइन संपन्न होने के बाद बंद कर दी थी, लेकिन इसके बाद भी चौगान में जगह-जगह डटे करोबारियों को जबरदस्ती बाहर का रास्ता दिखाया है। दोनों ओर से चौगान सील होने के बाद चार नंबर में तैनात कारोबारियों ने रविवार को दिनभर अस्पताल मैदान मेें दुकानदारी सजा ग्राहकों को आकर्षित किया। उधर , कारोबारियों के जाने के बाद मैदान में चारों तरफ कचरा फैल गया है, जिससे चंबा की खूबसूरती पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहा है। उधर, जिला प्रशासन का कहना है कि आदेशों का पालन न करने वाले करोबारियों पर कार्रवाई कर उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया है, ताकि स्वतंत्रता दिवस से पहले चौगान को साफ-सुथरा बनाया जा सके।