छात्रवृत्ति घोटाले में सीबीआई ने हरियाणा में की पूछताछ

कुछ हैंडराइटिंग सैंपल लेने की तैयारी में जांच एजेंसी

शिमला – 250 करोड़ से अधिक के छात्रवृत्ति घोटाले की जांच के लिए सीबीआई ऊना जिला और पड़ोसी राज्य हरियाणा में ही फंसी हुई है। सीबीआई की ओर से पूछताछ का दौर जारी है। इसी कड़ी में जांच एजेंसी ने मंगलवार को कुछ लोगों से पूछताछ की। सूत्रों के अनुसार पूछताछ की यह प्रक्रिया हरियाणा में अमल में लाई गई। इसके साथ ही अब सीबीआई कुछ लोगों की हैंडराइटिंग के नमूने लेने की तैयारियों में है, ताकि कब्जे में लिए गए दस्तावेजों से उनका मिलान कर साक्ष्य पुख्ता किए जा सकें। कुछ शिकायतकर्ता के बयान भी जांच एजेंसी ले चुकी है। मामले की जांच को लेकर हिमाचल, पंजाब और हरियाणा में सीबीआई की टीमें सक्रीय हैं। अब तक की जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर निजी शिक्षण संस्थानों और कुछ बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी जांच एजेंसी के निशाने पर हैं। सूत्रों के अनुसार आपसी मिलीभगत से करोड़ों रुपए के घोटाले को अंजाम दिया गया है। छात्रों की छात्रवृत्ति हड़पने के लिए विभिन्न स्तरों पर अनियमिताएं बरती गई। छात्रों द्वारा आवेदन पत्रों में जिन बैंक खातों का उल्लेख किया था, उनके स्थान पर दूसरे बैंक खातों में छात्रवृत्ति जमा की गई। आरोप ये भी लग रहे हैं कि विभिन्न पाठ्यक्रमों के तहत आबंटित सीटों से अधिक संख्या में छात्रवृत्तियां दी गई।