छात्राओं को देना होगा रेडबिन

शिक्षा विभाग की कमेटी ने स्कूल प्रबंधन को दिए निर्देश

शिमला – सरकारी स्कूलों में छात्राओं को सेनेटरी नेपकिन मशीन और रेडबिन उपलब्ध करवाने के आदेश शिक्षा विभाग ने जारी किए हैं। विभाग ने स्कूलों को रिमाइंडर जारी कर यह भी कहा है कि स्कूल प्रबंधन छात्राओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है। इसके साथ ही विभाग ने स्कूलों में सफाई व्यवस्था बनाए रखने के भी आदेश दिए हैं। शिक्षा विभाग ने स्कूलों को मिड-डे मील के गीले कचरे के लिए खाद का गड्ढा बनाने के निर्देश दिए हैं, ताकि इन गड्ढा में यह गीला कचरा डाला जा सके। विभाग ने स्कूलों में यह गड्ढा बनाना अनिवार्य किया है। एनजीटी के निर्देशों के बाद सरकार द्वारा गठित कमेटी ने हाल ही में मामले पर बैठक कर स्कूल प्रबंधन को यह प्रावधान करने को कहा है। इसके अलावा कमेटी ने स्कूलों में छात्राओं के लिए रेडबिन उपलब्ध करवाने को कहा है और साथ ही सेनेटरी नेपकिन के डिसपोज को लेकर भी व्यवस्थाएं करने के निर्देश स्कूलों को दिए हैं। इसके लिए कर्मचारियों को इंसीनेटर के इस्तेमाल क ो लेकर विशेष प्रशिक्षण देने को भी कहा है। इस दौरान स्कूलों को सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को कहा है। शहरी क्षेत्रों के स्कूल सूखे कू ड़े को नगर निगम व निकायों की एमआफएफ साइट पर भेज सकते हैं, लेकिन गीले कूडे़ व बचे हुए खाने को उन्हें गड्ढे में डालकर उसकी खाद बनानी होगी। ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूल इस व्यवस्था के लिए पंचायतों की सहायता भी ले सकते हैं। उच्च शिक्षा विभाग की संयुक्त निदेशक की ओर से स्कूलों को ये निर्देश जारी किए गए हैं। इस दौरान विभाग ने स्कूलों को इसकी एक्शन टेकन रिपोर्ट भी देने को कहा है।