छुछकवास बाइपास के लिए जमीन मिली

चंडीगढ़ – हरियाणा के लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें)मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा है कि प्रदेश के जिन-जिन शहरों में बाइपास की आवश्यकता महसूस की जा रही है, वहां पर सरकार भू-मालिकों से ई-भूमि पोर्टल पर जमीन ले रही है और इसी कड़ी में झज्जर जिले के छुछकवास बाइपास का निर्माण के लिए 229 लोगों अर्थात 74 प्रतिशत ने जमीन उपलब्ध करवाने की अपनी सहमति दे दी है। उन्होंने कहा कि शेष भूमि की सहमति होने पर 15 महीनों के भीतर-भीतर इसका कार्य पूरा कर दिया जाएगा। राव नरबीर हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में सदन में बोल रहे थे। एक पूरक प्रश्न के उत्तर में राव नरबीर ने सदन को अवगत करवाया कि क्योंकि भूमि-अधिग्रहण अति महत्त्व वाली परियोजनाओं के लिए ही किया जाता है और मुख्यमंत्री ने इस व्यवस्था को सुधारने के लिए ई-भूमि पोर्टल आरंभ किया है, जिस पर भू-मालिक अपनी जमीन की बिक्री के लिए जानकारी डाल सकें।