जल्द तैयार होगी कीरतपुर-मनाली सड़क

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बोले, पहला टेंडर लगा, दूसरे की प्रक्रिया जारी

शिमला – मुख्यमंत्री ने सदन में बताया कि कीरतपुर-मनाली तक की निर्माणाधीन सड़क परियोजना सरकार के इसी कार्यकाल में बनकर तैयार हो जाएगी। इसके लिए पहला टेंडर लगा दिया गया है और दूसरे की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रश्नकाल के दौरान मुख्यमंत्री ने अपने जवाब में कहा कि उन्होंने केंद्रीय भूतल मंत्री से सड़क परियोजना के निर्माण कार्य का मामला प्रमुखता से उठाया है। इस आधार पर राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्माण कार्य में तुरंत प्रभाव से तेजी लाने के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजमार्ग प्राधिकरण तथा सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय द्वारा कीरतपुर से नेरचौक खंड में शेष कार्य को फिर से शुरू करने के लिए दो भागों में बांटा गया है। पहले भाग का कार्य इसमें कीरतपुर से कैंची मोड़  0.0 से 12.750 तथा बिलासपुर बाइपास से नेरचौक तक 158.850 से 182.415 किलोमीटर है। इसके लिए निविदाएं आमंत्रित की गई थीं। इन्हें इवेल्यूवेट करके सीजल इंडिया लिमिटेड को लेअर ऑफ एक्सेप्टेंस जारी किया जा चुका है। उन्होंने जानकारी दी कि दूसरे भाग के लिए टेंडर आमंत्रित करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। नेरचौक से मनाली तक सड़क निर्माण का कार्य प्रगति पर है। मुख्यमंत्री ने बताया कि कीरतपुर से मनाली फोरलेन का निर्माण भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण तथा सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा सक्रिय रूप से काम को शुरू कर समय पर समापन करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।

नौतोड़ से भी पूरा नहीं हुआ विपक्ष का मकसद

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनजातीय क्षेत्रों के नौतोड़ को मुद्दा बनाकर हल्ला बचाने वाली कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में भी इसका फायदा नहीं पहुंचा। किन्नौर जिला में विधायक जगत सिंह नेगी इस मामले को खूब भुनाने की कोशिश की, मगर कुछ नहीं हुआ। सीएम ने सदन में बताया कि राज्य में नौतोड़ के 11989 मामले लंबित पड़े हैं। अदालत में इसे लेकर मामला चल रहा है, जिस वजह से इस पर आगे कोई कदम नहीं उठाया जा सकता।