जल्द सुधरेगी स्वास्थ्य विभाग की सेहत

केंद्र ने दिए सौ करोड़, आईजीएमसी-टीएमसी को पांच-पांच करोड़ जारी

शिमला –प्रदेश में स्वास्थ्य क्षेत्र के अच्छे दिन आने लगे हैं। प्रदेश की मोदी सरकार ने प्रदेश स्वास्थ्य विभाग को सौ करोड़ की राशि जारी कर दी है।  अब प्रदेश की जनता को स्वास्थ्य सुविधा में और अधिक सुविधाएं उपलब्ध होगी। स्वास्थ्य विभाग इस राशि से प्रदेश के मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल और छोटे अस्पतालों में दवाइयां और मरीजों की जरूरत का दूसरा समान उपलब्श करवाएगा। इसके अतिरिक्त विभाग हर स्वास्थ्य संस्थान में मूलभूत सुविधा भी उपलब्ध करवाएगा। केंद से सौ करोड़ का बजट स्वास्थ्य विभाग के पास पहुंच गया हैऔर विभाग अब राशि को प्रदेश के सभी स्वास्थ्य संस्थानों को आबंटित करेगा। स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के दो बडे़ मेडिकल कालेजों टीएमसी कांगड़ा और आईजीएमसी शिमला को पांच-पांच करोड़ जारी कर दिया है। विभाग के अनुसार यह धनराशि इन मेडिकल कालेजों को दवाइयों के लिए जारी की गई। अब विभाग मरीजों को किसी भी प्रकार दवाई की कमी नहीं रखना चाहता है। विभाग ने यह राशि दोनों मेडिकल कालेजों को दो सप्ताह पहले ही जारी कर दी है। इन दोनों मेडिकल कालेजों में ओपीडी में रोजाना काफी भीड़ होती है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश के स्वास्थ्य संस्थानों में यह राशि ओपीडी के हिसाब से आबंटित की जाएगी। प्रदेश के अन्य मेडिकल कालेजों को दवाइयों और मरीजों के लिए दूसरे जरूरी समान के लिए तीन-तीन करोड़ जारी किया जाएगा। वहीं बताया जा रहा है कि प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों के लिए वहां की ओपीडी के हिसाब से हर राशि जारी की जाएगी। विभाग उसी तर्ज पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को भी धन आबंटित किया जाएगा।