जाम के बोझ तले पिस रहा चंबा

सड़कों के किनारे बेतरतीब खड़ी गाडि़यां बनीं सिरदर्द

चंबा –पिछले दो दिनों तक जिला मुख्यालय में बढ़ी लोगों की भीड़ से तिल धरने को भी जगह नहीं मिल पा रही रही है। इसके साथ ही सड़कों पर बढे़ टै्रफिक से हर समय जाम की स्थिति पैदा हो रही है। जिला मुख्यालय चंबा में पार्किंग स्थाल न होने से गाडि़यों को सड़कों के किनारे पर ही आड़ी तिरछी करके खड़ा  किया जा रहा है। इससे शहर मंे हर समय जाम की स्थिति पैदा हो रही है। कमाई के चक्कर में जिला प्रशासन एवं नगर परिषद की ओर से पार्किंग स्थल को झूला स्थल बना दिया है, जिससे चंबा मंे कहीं भी गाड़ी पार्क करने का विकल्प नहीं बचा है। हालांकि ओल्ड बस स्टैंड को पार्किंग स्थल बनया गया है, लेकिन वहां पर भी गिनी-चुनी गाडि़यां ही पार्क हो रही हैं। मिंजर मेले के दौरान पुलिस मैदान को पार्किंग स्थल बनाया गया था, लेकिन मेला खत्म होने के बाद इसे बंद कर दिया है, जबकि मिंजर का असली मेला तो मिंजर के बाद ही शुरू होता हैं। जिसका सारा खामियाजा आम जन को भुगतना पड़ रहा है। उधर, जिला के विभिन्न क्षेत्रों से खरीददारी हर रोज हजारों की संख्या में लोग चंबा पहुंच रहे हैं। शहर में बढ़ी लोगांे की भीड़ से पैदल आने जाने वालों को भी भीड़ में पिसना पड़ रहा है। वहीं, शहर में सड़क किनारे आड़े-तिरछे पार्क किए वाहनों पर पुलिस ने भी शिकंजा कसा है। नो पार्किंग जोन में पार्क किए वाहनों को चलान थमाया जा रहा है। शहर में बढ़ी गाडि़यों की भीड़ से अस्पताल मार्ग भी हर रोज जाम में पिस रहा है, जिससे मरीजों को आर-पार जाने में काफी दिक्कतें पेश आ रही हैं।