टेट में आधे से ज्यादा अभ्यर्थी फेल

स्कूल शिक्षा बोर्ड ने घोषित किया  आठ विषयों का परिणाम

धर्मशाला – हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के गुरुवार को घोषित किए गए टेट के रिजल्ट में आधे से ज्यादा अभ्यर्थी फेल घोषित किए गए हैं। शिक्षा बोर्ड ने आठ विषयों (जेबीटी, शास्त्री, एलटी, टीजीटी (नॉन मेडिकल), टीजीटी (मेडिकल), टीजीटी (आर्ट्स, पंजाबी व उर्दू) की टेट परीक्षा का आयोजन 16, 17, 23 व 30 जून को प्रदेश स्तर पर स्थापित परीक्षा केंद्रों में किया गया था। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश सोनी ने बताया कि परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट पर टेट  लिंक पर जाकर अपना एप्लीकेशन नंबर एवं जन्मतिथि डालकर अपना परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जेबीटी टेट का परीक्षा परिणाम 37.60 फीसदी व शास्त्री का 22.01 प्रतिशत रहा। जेबीटी टेट में 12304 अभ्यार्थी बैठे थे, जिनमें  4626 पास हुए हैं। साथ ही शास्त्री की परीक्षा में 2512 अभ्यर्थी बैठे थे और 553 पास हुए। इसके अलावा टीजीटी (नॉन मेडिकल) टेट परीक्षा 8076 परीक्षार्थियों ने दी थी, जिनमें से 1063 पास हुए हैं। परीक्षा परिणाम 13.16 फीसदी रहा है। एलटी में 6115 अभ्यर्थी बैठे थे, इनमें से 2141 पास हुए हैं तथा परीक्षा परिणाम 35.01 फीसदी रहा। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि परिणाम सबंधी जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01892-242192 पर भी संपर्क  किया जा सकता है।

टीजीटी आर्ट्स का रिजल्ट 20.84 प्रतिशत

टीजीटी (आर्ट्स) की परीक्षा 24892 अभ्यर्थियों ने दी थी। इनमें से 5187 पास हुए तथा परीक्षा परिणाम 20.84 प्रतिशत रहा। टीजीटी (मेडिकल) में 5688 में से 509 ही पास हो पाए हैं। इस तरह परीक्षा परिणाम 8.95 फीसदी रहा। पंजाबी में 305 में से 87 और उर्दू में 64 में से आठ अभ्यर्थी पास हुए हैं। पंजाबी का परिणाम 28.52 प्रतिशत, जबकि उर्दू का 12.50 प्रतिशत रहा।