डांस की कर लें तैयारी… आज परफार्मेंस की बारी

अग्रणी मीडिया गु्रप ‘दिव्य हिमाचल’ के मेगा इवेंट डांस हिमाचल डांस के नगर परिषद हाल चंबा में होंगे ऑडिशन

चंबा – प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप दिव्य हिमाचल के डांस हिमाचल डांस सीजन सात का आडिशन शुक्रवार को नगर परिषद के हाल में होगा। डांस हिमाचल डांस के ऑडिशन को लेकर चंबा के युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। डांस हिमाचल डांस के आडिशन लेने के लिए इवेंट टीम जज नवीन पाल जौली की अगवाई में चंबा पहुंच गई। नगर परिषद हाल में आडिशन प्रक्रिया 30 अगस्त शुक्रवार सवेरे दस बजे आरंभ होगी। गुरुवार को भी डांस हिमाचल डांस के आडिशन में हिस्सा लेने को लेकर युवा मोबाइल पर जानकारी जुटाने में व्यस्त दिखे। उल्लेखनीय है कि डांस हिमाचल डांस सीजन सात का आगाज इस मर्तबा चंबा जिला से होने जा रहा है। आडिशन प्रक्रिया के दौरान हिमाचल के नामी डांस गुरु नवीन पाल जौली चंबा जिला के युवाओं के डांसिंग हुनर की परीक्षा लेंगे। इसके अलावा निर्णायक मंडल में स्थानीय जज भी शामिल रहेंगे। शुक्त्रवार तीस अगस्त को नगर परिषद हाल में होने वाले आडिशन में जूनियर व सीनियर वर्ग के मुकाबले करवाए जाएंगे। जूनियर वर्ग के लिए आयु सीमा 8 से 16 और सीनियर वर्ग के लिए 17 से 35 रहेगी। जूनियर वर्ग की एंट्री फीस चार सौ एकल वर्ग और युगल वर्ग के लिए पांच सौ व ग्रुप डांस के लिए छह सौ रुपए रखी गई है। सीनियर वर्ग के एकल मुकाबले में एंट्री पांच सौ रुपए, जबकि युगल वर्ग के लिए छह सौ और ग्रुप डांस के लिए सात सौ रुपए रखी गई है। स्कूली व संस्थाओं के बच्चों को पहचान पत्र प्रस्तुत करने पर सौ रुपए की विशेष छूट का प्रावधान भी रहेगा। चंबा में आयोजित होने वाले आडिशन में एंट्री फार्म के लिए दिव्य हिमाचल के चंबा कार्यालय में भी संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा मोबाइल नं 94180-67555, 94180-67567 व 94597-53261 पर भी संपर्क किया जा सकता है।बहरहाल, शुक्रवार तीस अगस्त को नगर परिषद हाल में होने वाले डांस हिमाचल डांस के आडिशन को लेकर चंबा का युवा वर्ग काफी क्रेजी दिख रहा है। उधर, दिव्य हिमाचल इवेंट डिपार्टमेंट के अनुज सोनी का कहना है कि चंबा के युवाओं के लिए आडिशन तीस अगस्त को नगर परिषद चंबा के हाल में होंगे। जिला स्तर पर निर्णायक मंडल की परख पर खरे उतरने वाले प्रतिभागियों को अगले दौर में प्रतिभा दिखाने का मौका भी मिलेगा।