तेलका में गले मिलकर दी ईद की बधाई

तेलका -सलूणी उपमंडल के तेलका क्षेत्र में ईद-उल- जुहा का त्योहार धार्मिक श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर शाहण व चिउंड गांव में ईद की सामूहिक नमाज अता की की। शाहण में इलाका जूंढ के मौलवी बशीर मोहम्मद ने ईद की सामूहिक नमाज अता करवाई। सामूहिक नमाज की रस्म अदायगी के बाद मौलवी ने खुतबा पढ़कर सुनाया। उन्होंने बताया कि पैगंबर हजरत इस्माईल अलैहिस्सलाम को सपने में आया कि वह अपनी सबसे प्यारी चीज को अल्लाह के नाम पर कुर्बान करे। उन्होंने अपने अजीज बेटे हजरत इब्राहिम अलैहिस्सलाम को कुर्बान करने का इरादा किया। जैसे ही उसने अपने बेटे को कुर्बान करना चाहा, तो अल्लाह की कुदरत से उसके बेटे की जगह एक बकरा कुर्बान हुआ था। तभी से ईद- उल- जुहा का त्योहार मनाया जाता है। इस मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक- दूसरे के गले मिलकर ईद की खुशियां भी आपस में बांटी। इस मौके पर बशीर मोहम्मद, रशीद मोहम्मद, रमजान मोहम्मद, गनी मोहम्मद, ईशा मोहम्मद , नबी मोहम्मद , याकूब खान, मुनीर अब्बास व शबीर मोहम्मद आदि मौजूद रहे। उधर, भलेई के साल्ला गांव की जामा मस्जिद में भी मौलवी नजीर मुहम्मद ने सामूहिक नमाज की रस्म अदा करवाई।