तेेलका स्कूल ओवरआल चैंपियन

छात्रा वर्ग की अंडर-19 खेलकूद में मेजबान छात्राओं ने प्रतिभा का लोहा मनवाकर जीती ट्रॉफी

तेलका –राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तेलका में आयोजित चुराह जोन की छात्रा वर्ग की अंडर- 19 प्रतियोगिता की ओवरऑल ट्रॉफी पर मेजबान तेलका की छात्राओं ने कब्जा जमाया। मार्च पास्ट की ट्रॉफी भी मेजबार तेलका पाठशाला की झोली में गई। कुश्ती के मुकाबले में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झज्जाकोठी की छात्राओं ने ओवर आल चैंपियन की ट्रॉफी जीती। प्रतियोगिता के समापन मौके पर जिला मार्केट कमेटी चेयरमैन डीएस ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्हांेने विजेता व उपविजेता टीमों व खिलाडि़यों को पुरस्कृत करने की रस्म भी अदा की। प्रतियोगिता के कबड्डी वर्ग के फाइनल में झज्जाकोठी ने तेलका को हराकर खिताब जीता। खो- खो में तेलका विजेता व झज्जाकोठी उपविजेता रहा। वालीबाल के फाइनल में सुरंगानी ने मंजीर को हराया। बैडमिंटन के फाइनल मुकाबले में जसौरगढ की टीम ने मलाल को हराया। शतरंज के मुकाबले में भलेई ने भांदल को मात दी। सांस्कृतिक प्रतियोगिता के मुकाबलों में बैरागढ़ पाठशाला की छात्राओं ने बाजी मारी। मुख्यातिथि डीएस ठाकुर ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु कमेटी को ग्यारह हजार रुपए और सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने वाली छात्राओं को पंद्रह सौ रुपए की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की। इससे पहले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तेलका के पिं्रसीपल रघुवीर सिंह राणा ने मुख्यातिथि को शॉल व टोपी पहनाकर और स्मृति चिंह भेंटकर सम्मानित भी किया।