दीक्षारंभ छात्रों को देगा प्रेरणा

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने तैयार किया ऑनलाइन पोर्टल

शिमला – अब विश्वविद्यालय और कालेजों में दीक्षारंभ पोर्टल छात्रों को प्रेरणा देगा। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने एक ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया है। इस पोर्टल में शिक्षण संस्थानोें में छात्रों को पढ़ाई के अलावा और क्या प्रेरणा दी जा सकती है, इस बारे में जानकारी दी है। यूजीसी ने सभी शिक्षण संस्थानों को इस ऑनलाइन पोर्टल को इस्तेमाल करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही यह भी कहा है कि साल भर छात्रों को दीक्षारंभ पोर्टल का इस्तेमाल करने के साथ-साथ क्या गतिविधियां की गईं,  इस बारे में भी यूजीसी के निगरानी पोर्टल पर संस्थान के प्रबंधकों को डालने होंगे। यूजीसी का निगरानी पोर्टल यह नजर रखेगा कि कितने शिक्षण संस्थानों ने छात्रों को पढ़ाई के अलावा अन्य गतिविधियों के माध्यम से समाज में सम्मान से रहने के लिए मानवता के असली गुर सिखाए हैं। यूजीसी ने पहली बार इस दीक्षारंभ पोर्टल तैयार किया है। पोर्टल में सभी निजी व सरकारी कालेज व विश्वविद्यालयों को शामिल किया है। यूजीसी ने हवाला दिया है कि आज के युवाओं को समाजिक विकास उस लेवल का नहीं हो रहा है, जैसे होना चाहिए। उनका कहना है कि छात्र सोशल मीडिया के जाल में इस तरह से फंसते जा रहे हैं कि वह किताबें, जरूरतमंद लोगों की सहायता करना और परिवार के साथ समय बिताना, जैसे सभी कार्यों से दूर होते जा रहे हैं। इसका नुकसान यह हो रहा है कि युवाओं का विकास तो हो रहा है, लेकिन 60 प्रतिशत छात्रों में दया भावना पूरी तरह से खत्म होती जा रही है। यूजीसी ने भी कहा है कि कई छात्र पढ़ाई में इस तरह से मग्न है कि उन्हें और किसी भी चीजों से कोई फर्क ही नहीं पड़ता है। यही वजह है कि यूजीसी ने इस पोर्टल का इस्तेमाल करने के निर्देश शिक्षण संस्थानों को दिए हैं। गौर हो कि दीक्षारंभ के तहत निजी शिक्षण संस्थानों को बड़े शिक्षाविद या फिर हस्तियों को बुलाना होगा, जो अपनी सफलता के किस्सों से दूसरे छात्रों को प्रेरणा दे सकें।