धर्मपुर में छह भवनों को खाली करने की अपील

धर्मपुर(सोलन) – कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पांच पर धर्मपुर के समीप खतरे की जद्द में आए छह भवनों को पंचायत ने सूचना देकर खाली करने की अपील की है। जबकि बुधवार चार भवनों को खाली करवा दिया था। बता दें कि कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पांच पर धर्मपुर में फोरलेन की कटिंग से दस घरों पर भारी पड़ गई थी और इन घरों में दरारें पड़नी शुरू हो गई है। साथ ही इन घरों को जाने वाला रास्ता भी पूरी तरह से खराब हो गया है। बीते वर्ष भी यहां पर आठ घरों पर संकट पैदा हो गया था और लोगों को बरसात में अपने मकान खाली करने पड़े थे। जानकारी के अनुसार मंगलवार हुई मूसलाधार बारिश के कारण ग्राम पंचायत धर्मपुर के हार्डिंग वार्ड में लगभग दस घरों में खतरा पैदा हो गया है। इनमे से चार भवन ऐसे है जिनमे अधिक दरारे आने से पहले ही खाली करवा लिया गया था लेकिन अब अन्य छह भवनों को भी खाली करवाने की पंचायत ने अपील की है। बताया जा रहा है कि पहाड़ी की कटिंग के बाद से यहां पर खतरा मंडराया हुआ है और पहाडी से लगातार भू-स्खलन हो रहा है। बीते वर्ष भी इसी तरह का वाक्य सामने आया था और मकानों में दरारे पड़ी थी लेकिन अब यहां खतरा ओर अधिक हो गया है। इससे मकानों में दरारें पड़ती जा रही है। हालांकि इस बारे ग्राम पंचायत धर्मपुर द्वारा जिला प्रशासन, एनएचएआई और फोरलेन निर्माता कंपनी को बताया है और जल्द इस पर कार्रवाई करने बारे कहा है।