धर्मशाला स्टेडियम सिडनी की तर्ज पर तैयार

भारी बारिश के बाद सॉयल ड्रेनेज सिस्टम से सिर्फ आधे घंटे में सूखेगा मैदान

धर्मशाला -हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में होने वाले मैचों के लिए खेल प्रेमियों के लिए राहत भरी खबर है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला के मैदान के ड्रेनेज सिस्टम को आस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट मैदान की तर्ज पर तैयार किया गया है। इससे सिर्फ आधे घंटे में ही पूरे मैदान को सूखा करना संभव हो गया है। अब भारी बारिश होने के बाद भी दर्शक मैच का लुत्फ उठा पाएंगे। पहले की बात करें, तो धर्मशाला में बारिश के कारण कई अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में परेशानियों का सामना करना पड़ा। यहां बारिश के कारण दो अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबले व कई घरेलू मैच रद्द हुए हैं। मगर अब स्टेडियम में लगाए गए आधुनिक सब सॉयल ड्रेनेज सिस्टम से मैच रद्द होने की संभावना बहुत कम हो जाएगी। यदि बारिश बिलकुल भी नहीं रूकती है, तो ही मैच रद्द होगा। धर्मशाला के क्रिकेट मैदान को अब बारिश के बाद सूखने के लिए बस आधे घंटे का समय काफी है। पूर्व में इसी कार्य को करीब अढ़ाई से तीन घंटे तक का समय लगता था। विशेषज्ञों के अनुसार, धर्मशाला स्टेडियम में ड्रेसिंग रूम के एक छोर पर नमी अधिक रहती थी और मैदान को सुखाने में सबसे अधिक समय इसी क्षेत्र में लगता था। अब प्रबंधन ने मैदान के इस एक चौथाई भाग को आधुनिक तकनीक के ड्रेनेज सिस्टम से तैयार किया है। अब इस भाग को सूखाना बहुत ही आसान हो गया है। हाल ही में हुई बारिश में मैदान के ड्रेनेज सिस्टम का टेस्ट लिया गया। इसमें प्रबंधन व ग्राउंड स्टाफ की मेहनत रंग लाई है। अब समान्य से कई गुणा तेजी से मैदान से पानी बाहर निकल रहा है। इस तकनीक की बात की जाए, तो यह भारत का तीसरा स्टेडियम है जिसमें सब सॉयल ड्रेनेज सिस्टम का प्रयोग किया गया है। इससे पूर्व बंगलूर और चेन्नई में इस तकनीक का प्रयोग मैदान में किया गया है।