नए संसद भवन के निर्माण पर विचार कर रही सरकार

नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार नए संसद भवन के प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार कर रही है। श्री मोदी ने यहां नॉर्थ ब्लॉक में सांसदों के डुप्लैक्स फ्लैट के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले संसद सत्र के समाप्त होने के पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने नए संसद भवन के निर्माण का अनुरोध किया था। पिछले पांच साल से सांसद और पत्रकार भी नए संसद भवन के लिए पूछते रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है और इस काम में अधिकारियों को लगाया गया है। अधिकारी दिमाग लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि समय बहुत कम है, इसके बावजूद आजादी के 75वें साल में नए संसद भवन के निर्माण का कार्य शुरू होता तो बहुत अच्छा होता। संसद के पिछले सत्र के दौरान बहुत अच्छा कामकाज हुआ इसका श्रेय सभी राजनीतिक दलों और उनके सांसदों को जाता है।