नगनासू-अमबोया में पुल की मांग

क्षेत्र के बाशिंदों ने लगाई प्रशासन से गुहार, नौनिहाल नहीं जा पा रहे स्कूल

मोरनी – बारिश के दिनों में नगनासू और अमबोया में रास्ते में पानी के बहाव के चलते लोगों को अपनी जान को जोखिम में डालकर इस नाले को पार करना पड़ता है। नगनासू और अमबोया में रास्ते में आने वाली नाला के बहाव के चलते गांव से रोजमर्रा का सामान लाने के लिए या तो रायपुररानी या मोरनी इस नाले को पार करके जाना पड़ता है। शीशपाल और प्रताप ने बताया कि बच्चों को स्कूल जाने के लिए इसे पार करना पड़ता है और कई बार बारिश के दिनों में पानी का तेज बहाव होने से स्कूली बच्चे स्कूल नहीं जा पाते। इससे  सबसे ज्यादा दिक्कत छोटे बच्चों को होती है क्योंकि उन्हें पानी का तेज बहाव होने पर किसी की मदद से नदी पार करनी पड़ती है। मौजूदा समय में बारिश का समय चल रहा है, अगर रात को कोई बीमार पड़ जाए, तो नाले के तेज बहाव के चलते उन्हें दवा लेने के लिए मोरनी या रायपुररानी जाना पड़ता है, जिस कारण कई बार जान को भी जोखिम में डालकर इस नाले को पार पड़ता है। जिसके चलते कोई हादसा भी हो सकता है। यह नाला हर समय अनहोनी को न्योता दे रहा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि अगर यहां पर एक पुलिया बना दी  जाए, तो उन्हें इस तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। लोगों का कहना है कि यदि यहां पर पुल बन जाए, तो बच्चे आराम से स्कूल जा सकते हैं।