नवदीप की प्रतिभा असाधारण: विराट

 

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ भारत को मिली संघर्षपूर्ण जीत के हीरो रहे पदार्पण खिलाड़ी तेज़ गेंदबाज़ नवदीप सैनी की प्रशंसा करते हुये उनकी प्रतिभा को असाधारण बताया है।भारत ने विंडीज़ के खिलाफ अमेरिका के लॉडरहिल में पहले ट्वंटी 20 मैच में चार विकेट से संघर्षपूर्ण जीत दर्ज की थी जिसमें नवदीप की अहम भूमिका रही थी। विंडीज़ को भारत ने निर्धारित ओवरों में नौ विकेट पर केवल 95 रन ही बनाने दिये। हालांकि आसान लक्ष्य के सामने खुद भी उसने 98 रन पर अपने छह विकेट गंवाये। हालांकि वह जीत दर्ज करने में कामयाब रहा।मैन ऑफ द मैच रहे नवदीप ने अपने पर्दापण मैच में ही काफी प्रभावशाली गेंदबाज़ी की और 17 रन पर तीन विकेट निकाले। मैच के बाद कप्तान ने कहा,“ नवदीप की जबरदस्त गेंदबाज़ी की बदौलत विंडीज़ को भारत ने केवल 95 रन पर रोक दिया। हमने लक्ष्य का पीछा करने में हालांकि अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और बल्ले से हमारा खेल काफी कमजोर रहा लेकिन नवदीप की गेंदबाज़ी असाधारण रही।”नवदीप विंडीज़ ए के दौरे पर खेल रही भारत ए टीम के साथ खेल चुके हैं और काफी सफल रहे थे। नवदीप के अलावा तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार ने 19 रन पर दो विकेट लिये। विराट ने कहा,“ नवदीप की गेंदबाज़ी अभी नयी है और असाधारण है। हम केवल यही उम्मीद कर सकते हैं कि वह यहां से आगे और अच्छा करेंगे। यह पिच और मौसम बहुत अच्छा नहीं था। लेकिन सभी ने फिर समय रहते अपना काम किया।”