नेमार को फिर टीम में चाहता है बार्सिलोना

बार्सिलोना – स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना, स्टार फॉरवर्ड नेमार को लोन पर अपनी टीम में शामिल करने का प्रयास करेगा। ब्राजील के नेमार दो साल पहले फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) में शामिल हुए थे। उन्होंने पीएसजी के साथ पांच साल का करार किया था। ऐसा माना जा रहा है कि बार्सिलोना अपने ऑफर में एक सीजन के बाद नेमार को खरीदने का प्रस्ताव भी रखेगी। इसका मतलब स्पेनिश चैंपियन किसी अन्य खिलाड़ी को पीएसजी नहीं भेजेगा। यह भी कहा जा रहा है कि बार्सिलोना के स्टार लियोनल मेसी चाहते हैं कि नेमार की टीम में वापसी हो। क्लब ने इसी के बाद नेमार को टीम में लाने की कोशिशें तेज की हैं। बार्सिलोना ने ब्राजील के ही फिलिप कोटिन्हो को इस सीजन के लिए लोन पर जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख में भेजा है. इसी कारण उसने नेमार को टीम में वापस लाने की कोशिश तेज कर दी है।