पंचकूला पहुंचा हिमाचली सेब

पंचकूला – पंचकूला सेब मंडी में हिमाचल के विभिन्न क्षेत्रों से सेब बिक्री के लिए आना शुरू हो गया है। सेब सीजन ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। मार्किट कमेटी ने मार्किट में आने वालो को सुविधाएं जुटा ली है। बीते कुछ दिनों में करीब आठ हजार से अधिक पेटी सेब मंडी में उतर चुकी हैं और रोजाना करीब दो हजार से अधिक पेटी सेब आ रहा है। मंडी में व्यापार करने वाले आढ़तियों, लोडर्स, सेब लेकर आने वाले सेब उत्पादकों व लोगों को किसी तरह की कोई समस्या न आए, इसके लिए पंचकूला मार्केट कमेटी ने पहले से ही तैयारियां पूरी कर ली हैं। मंडी में आने वालों के लिए कमेटी की ओर से शौचालय, नहाने के लिए अलग से बाथरूम, पीने के पानी के लिए वाटरकूलर व छोटी-बड़ी हर प्रकार की गाडि़यों के लिए उचित पार्किंग व ड्राइवरों और सेब उत्पादकों के ठहरने के लिए कमरों आदि की व्यवस्था की गई है। परंतु फिर भी सड़कों पर गाडि़यां खड़ी हो रही है।

चंडीगढ़ से मंडियों में पहुंच रहे आढ़ति

मार्केट कमेटी अधिकारियों के मुताबिक ऐप्पल सीजन शुरू होते ही भारी मात्रा में हिमाचल से सेब उत्पादक पंचकूला में सेब बेचने आते हैं, जिनकी पेमेंट वैसे तो आढ़तियों द्वारा समय पर कर दी जाती है, लेकिन फिर भी अगर किसी की पेमेंट रुक जाती है या लेट हो जाती है, तो हम ऐसी पॉलिसी बनाएंगे, जिससे बागवानों को उनकी फसल की अदायगी समय पर हो सके। बता दें चंडीगढ़ से आढ़ती पंचकूला मंडी के लिए पलायन कर चुके हैं। इन आढ़तियों ने पंचकूला में 15 से 20 हजार रुपए प्रतिमाह किराए पर दुकानें ले रखी हैं। बीते साल पंचकूला में करीब 15 से 18 लाख पेटियां सेब आया था, जिसके लिए हर रोज 400 से 500 छोटे-बड़े वाहन मंडी में आते थे। पीने के पानी के लिए वाटरकूलर,  नौ शौचालय (नहाने के बाथरूम अलग से) बड़े पार्किंग एरिया की भी व्यवस्था की गई है, ताकि वाहन पार्क करने में किसी को भी समस्या न आए।