पंचकूला में प्रॉपटी का डाटा ऑनलाइन करने की तैयारी

पंचकूला – नगर निगम की ओर से पूरे शहर में सभी प्रकार के भवनों, खाली प्लाटों, रिहायशी एवं कमर्शियल संस्थानों का सर्वे करवाया जा रहा है। इस सर्वे के तहत संपत्ति की पहचान, मालिकाना हक संबंधी दस्तावेज सहित अन्य जानकारी देनी होगी। सर्वे के बाद स्टीक संपत्ति कर रिकॉर्ड तैयार किया जाएगा। नगर निगम द्वारा वार्ड, कालोनी क्षेत्र में सभी घरों, दुकानों, भू-खंडों व अन्य संपत्तियों का राज्य सरकार के शहरी स्थानीय निकाय विभाग के निर्देशन में घर-घर जाकर सर्वे कार्य ऑनलाइन किया जा रहा है। सर्वे का काम याशी कंसलटिंग सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को राज्य सरकार द्वारा सौंपा गया है। फर्म के अधिकृत सर्वेयरों को संबंधित सूचना उपलब्ध करवाना अनिवार्य की गई है।