पंचकूला में साइकिल मेले में पहुंची कई स्कूलों की छात्राएं

पंचकूला – पंचकूला सेक्टर-15 के गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दूसरे दिन विभिन्न स्कूलों की छात्राओं ने मेले में पहुंच कर अपनी पंसद की साइकिल को चुना। पहले दिन जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी निरूपमा कृष्ण द्वारा तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ किया गया था। मेले के माध्यम से शिक्षा विभाग द्वारा छटी कक्षा के अनुसूचित जाति के छात्रों को स्कूल में पहुंच के लिए साइकिल उपलब्ध करवाई जा रही हैं। जिसमें 20 इंच की साइकिल के 28 सौ रुपए तथा 22 इंच की साइकिल के तीन हजार रुपए शिक्षा विभाग उपलब्ध करवा रहा है। 20 अगस्त से शुरू हुआ मेला 22 अगस्त तक चलेगा। मेले में कई कंपनियों के ब्रांड एक स्थान पर ही देखने को मिल रहे है, यदि छात्रों विभाग द्वारा तय राशि से मंहगी साइकिल लेनी चाहते हैं, तो उनके अभिभावकों उस अतिरिक्त राशि का भुगतान कर उस साइकिल को ले सकते हैं। साइकिल मेले की इंचार्ज मंजू शर्मा ने बताया कि मेले के आयोजन के लिए विद्यालय कमेटी का गठन किया गया है। इसके अलावा जिला स्तरीय कमेटी का गठन भी किया गया है। मेले के पहले दिन 34 छात्राओं द्वारा साइकिल खरीदी गई। 22 अगस्त को रायपुररानी बरवाला व मोरनी से छात्र व छात्राएं मेले में भाग लेगी।