पंचकूला स्वास्थ्य विभाग की डिस्पेंसरी में डेंगू का लारवा

पंचकूला -पंचकूला स्वास्थ्य विभाग अब तक सरकारी दफ्तरों से लेकर लोगों के घरों में लारवा मिलने पर उन्हें नोटिस थमाया जा रहा था। अब मलेरिया डिपार्टमेंट की टीम को डेंगू मच्छर का लारवा अपने ही डिपार्टमेंट की डिसपेंसरी में मिला। इसके बाद ड्रग कंट्रोल ऑफिस के नाम नोटिस भी थमाया गया है। दरअसल, मलेरिया डिपार्टमेंट की टीम सेक्टर-11 में विजिट पर थी, जिसमें उन्होंने सेक्टर-11 में चल रही हेल्थ डिपार्टमेंट की डिस्पेंसरी में भी मच्छरों के लारवा की जांच की। यहां पर ड्रग कंट्रोलर का भी ऑफिस बनाया गया है, जहां पर टीम को उनके कूलर से डेंगू मच्छर का लारवा मिला। इसके बाद उन्होंने ऑफिस के कर्मचारियों को लारवा दिखाया और ड्रग कंट्रोल ऑफिस को नोटिस भी थमा दिया। हैरानी की बात ये है कि जिन डाक्टरों और डिपार्टमेंट के हाथों में डेंगू और मलेरिया को खत्म करने की जिम्मेदारी है, उनके ही दफ्तरों में मच्छरों का लारवा मिल रहा है। ऐसे में साफ  अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह हेल्थ डिपार्टमेंट भी अपने ही काम में लापरवाही बरत रहा है एक ओर जहां अर्बन और रूरल एरिया दोनों से ही काफी ज्यादा मात्रा में लारवा मिल रहा है।