परिणाम घोषित होने के बाद भी नियुक्ति पत्र नहीं

मंडी — हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जूनियर आफिस असिस्टेंट के छह माह पूर्व घोषित परिणाम के बावजूद अभ्यर्थियों की नियुक्ति नहीं हुई है। इसका मंडी जिला के अभ्यार्थियों ने रोष व्यक्त किया है। अभ्यर्थियों ने बुधवार को मंडी शहर की इंदिरा मार्केट में बैठक का आयोजन किया। सभी अभ्यर्थियों ने भविष्य को लेकर चिंता जताई है। अभ्यर्थी नवीन, पंकज, विजय, वीरी सिंह, प्रतिमा, अनिल ने बताया कि इससे पहले परिणाम आने में करीब तीन वर्ष लग गया। परिणाम 23 फरवरी को घोषित किया गया। वहीं परिणाम आने के बाद भर्ती में अनुत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने कोर्ट से रोक लगा दी थी। 21 मई को कोर्ट ने स्टॉप-गेप-अरेजमेंट के तहत नियुक्ति देने के आदेश दिए थे, लेकिन अभी तक प्रदेश के अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र नहीं मिले हैं। अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से गुहार लगाई है कि उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को जल्द नियुक्ति पत्र जारी किए जाएं।